पानी की बचत, कीटनाशकों का प्रयोग रोकने में रचनात्मक सहयोग करें कार्यकर्ता : धर्मवीर मिर्जापुर
बाबैन में आज भाजपा मंडल बाबैन की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर थे व अध्यक्षता पूर्व जिला प्रधान विकास बत्तान ने की। इस अवसर पर मंडल बाबैन के प्रधान विकास शर्मा, देवी दयाल शर्मा घराड़सी, देशराज शर्मा कनीपला व सतबीर मंगौली ने पार्टी को मजबूत करने, सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से आमजन को अवगत करवाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर विस्तार से अपने विचार प्रकट किए। बैठक में मंडल बाबैन के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, बूथ अध्यक्षों के अलावा पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में धमवीर मिर्जापुर ने अनेक सामाजिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता देशहित से जुड़े सभी सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने स्वच्छता को बढ़ावा देने, पानी की बचत करने, कृषि कार्यों में अंधाधुंध खाद व कीटनाशकों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं से रचनात्मक सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रवि बत्तान ने पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक और सुदृढ़ बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर देवी दयाल शर्मा घराड़सी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मंडल प्रधान विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने और लोगों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विनोद सिंगला, अनिल टाटकी, भीम बेरथला, गुरनाम मंगौली, सरपंच संजीव सिंगला, रीना सैनी, राजकुमार बेदी, बख्तावर भैणी, किशोरी लाल, जगमाल सिंह, प्रदीप बिन्ट, गुरदेव लखमड़ी, बलविन्द्र जोगीमाजरा, दवेन्द्र शर्मा डीग, रिंकू ब्यास, जसवीर सिंह, संदीप, संत राम, निर्मल सिंह, सुखबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।