ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरसों खरीद में घूस लेने वालों पर होगी कार्रवाई : विधायक कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 2 अप्रैल (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि सरसों की खरीद को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। कुछ अधिकारी घूस के लालच में खरीद में भेदभाव करते हैं। घूस मिलने पर काम कर देते हैं, नहीं मिलने...
गन्नौर अनाज मंडी में मशीन की मदद से सरसों में नमी की मात्रा को जांचते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 2 अप्रैल (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि सरसों की खरीद को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। कुछ अधिकारी घूस के लालच में खरीद में भेदभाव करते हैं। घूस मिलने पर काम कर देते हैं, नहीं मिलने पर किसानों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी के नाम उच्चाधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। कादियान ने बुधवार को अनाज मंडी का दौरा कर सरसों की खरीद को लेकर अधिकारियों, आढ़तियों और किसानों से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ध्यान रहे कि खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।विधायक ने कहा कि किसान मेहनत से फसल उगाकर मंडी लाता है, वहां उससे घूस मांगी जाती है, यह बेहद शर्मनाक है। अधिकारी ऐसा करता है तो तत्काल कार्रवाई होगी। आने वाले दिनों में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी। जरूरी है व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।

कई गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों ने रखी मांग

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को शाहपुर तगा, खेड़ी तगा, घसौली, बेगा, बलिंदा गढ़ी, दतौली, बड़ी और टेहा गांव का दौरा किया। सरपंचों व लोगों ने गांवों के विकास से जुड़ी मांग रखीं। इस पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर अधिकांश गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement

पुरखास में 4.67 करोड़ बनेगा स्कूल भवन, विधायक ने तोड़ा नारियल

विधायक देवेंद्र कादियान और जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने पुरखास गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नये भवन के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। स्कूल भवन का निर्माण करीब 4.67 करोड़ रूपये की लागत से होगा। दो मंजिला इमारत में 14 कमरे, रैंप, शौचालय, लाइब्रेरी और साइंस लैब बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू होगा। उम्मीद है कि एक साल में भवन बनकर विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement