मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी नोटिस फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : चेयरमैन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों फर्जी नोटिस वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि आयोग जल्द ही ‘रिवाइज्ड आंसर की’ जारी करेगा। इस दावे ने हजारों...
हिम्मत सिंह
Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों फर्जी नोटिस वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि आयोग जल्द ही ‘रिवाइज्ड आंसर की’ जारी करेगा। इस दावे ने हजारों अभ्यर्थियों को गुमराह किया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अफवाह को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर फर्जी नोटिस की कॉपी पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा—“सीईटी 2025 की रिवाइज्ड आंसर की को लेकर फैल रही खबरें फर्जी हैं। आयोग ने सिर्फ एक ही आंसर की जारी की है और उसमें कोई संशोधन नहीं होगा।” सूत्रों के अनुसार, आयोग ने आईटी सेल को निर्देश दिए हैं कि यह जांच की जाए कि यह फर्जी नोटिस कहां से बना और किस तरह सोशल मीडिया पर फैलाया गया। सायबर पुलिस की मदद से लिंक और ग्रुप्स की भी पड़ताल की जा रही है। आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों को गुमराह करने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने साफ कहा है कि वे किसी भी अनऑफिशियल सूचना पर भरोसा न करें। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Advertisement
Advertisement