जलभराव के जिम्मेदारों व ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई : सुमन बहमनी
मेयर ने निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
यमुनानगर, 26 जून (हप्र)
मेयर सुमन बहमनी ने शहर के जलभराव वाले स्थानों का निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बुधवार देर रात तक मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों संग जलभराव वाले इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और जलभराव के वास्तविक कारणों की जानकारी ली। मेयर सुमन बहमनी ने स्टॉर्म वाटर लाइन की ब्लॉकेज व सीवरेज के मैनहोल खुलवाकर जलभराव की स्थिति जांची। बारिश में हुए जलभराव के जिम्मेदारों व संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन स्थानों पर जलभराव हुआ, वहां भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसका समाधान करने के आदेश दिए। वहीं, निचले इलाकों पर मोटर पंप लगाकर निकासी कराई गई।
मेयर बहमनी, पार्षद विभोर पहुजा, निगम अभियंता मृणाल जायसवाल, मुनेश्वर भारद्वाज, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले जिमखाना क्लब रोड पर पहुंची। यहां जगाधरी से आ रहे बड़े नाले का सेक्टर-17 के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। जिमखाना क्लब, प्रोफेसर कॉलोनी, शक्ति नगर, स्टॉर्म वाटर लाइन, मॉडल टाउन, हाईडल कॉलोनी, वेयर हाउस, सरोजिनी कॉलोनी, टैगोर गार्डन व अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति जांची। जिमखाना क्लब के पास स्टॉर्म वाटर लाइन की जांच की और कई स्थानों से सीवरेज के मेनहोल खुलवाकर अंदर की सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद वार्ड 21 के सामुदायिक केंद्र के आसपास के क्षेत्र की जांच की। मेयर सुमन बहमनी ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।