Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गलत जानकारी देने वाले अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विपुल गोयल

कैबिनेट मंत्री ने की विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में बुधवार को एफएमडीए और निगम अधिकारियों की बैठक लेते स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल। साथ है खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जनवरी (हप्र)

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को एफएमडीए और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे।

Advertisement

निकाय मंत्री विपुल गोयल ने काम में लापरवाही करने वाले अफसरों को चेतावनी दी कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में काम की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एफएमडीए से संबंधित क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखना चाहिए:

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को फरीदाबाद के सेक्टर 6 से सेक्टर-37 तक की सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क फरीदाबाद का स्वरूप प्रदर्शित करती है इसलिए विस्तृत रिपोर्ट बनाएं ताकि पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण ढंग से हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ-साथ समुचित सीवर की व्यवस्था करें।

मंत्री ने इसके साथ ही सेक्टर-15, 16, 17 के साथ ही कई अन्य सेक्टरों की सड़कों के सौंदर्यीकरण के संबंध में जानकारी ली।

जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का तेजी से काम का आदेश

बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़क को लेकर मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि यह मार्ग आने वाले समय में फरीदाबाद को और तेज गति से विकास की तरफ ले जाने के लिए लाइफलाइन बनने वाला है। इस सड़क के निर्माण में आने वाली किसी भी समस्या का जल्द समाधान निकालें। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक प्रस्तावित सडक़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अन्य वैकल्पिक सडक़ों को मजबूत किया जाए। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण के कार्य को तीव्रता से पूरा करने के आदेश दिए। एफएनजी के कार्य की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने कहा कि काम में किसी प्रकार की रुकावट नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर-82-87 की सड़क को भी सीधी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।

फरीदाबाद नगर निगम में जोड़े गए गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो की समस्या के संबंध में खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर ने कहा कि कई गांवों में तालाबों में ओवरफ्लो की समस्या रहती है, उसका समाधान निकाला जाए।

Advertisement
×