अब तक की कार्रवाई संतोषजनक नहीं : दीपेन्द्र
कहा- सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिलने में देरी न हो
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी द्वारा भेजे शोक संदेश को पढ़ा।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बिना ही पोस्टमार्टम कराने की खबर सामने आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और स्वीकार्य नहीं है। न्याय में विलंब हुआ है। पिछले 2-3 दिनों में न्याय का चक्र जिस गति से घूमना चाहिए, नहीं घूम रहा। अभी तक की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। परिवार की संतुष्टि में ही देशवासियों और समाज की संतुष्टि है।
उन्होंने कहा कि दलित समाज समेत पूरा देश आज देश-प्रदेश की सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है कि न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिले, देरी न हो; न्याय होता हुआ दिखे और कोई भी जांच प्रभावित न कर पाए। जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम जिम्मेदार विपक्ष की तरह हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ और होनहार आईपीएस अधिकारी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या चल रहा होगा। पुलिस परिवार के वरिष्ठतम अधिकारियों, कानून-व्यवस्था के मुख्य-संरक्षकों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना के आरोप पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है।