Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब तक की कार्रवाई संतोषजनक नहीं : दीपेन्द्र

कहा- सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिलने में देरी न हो

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
Advertisement

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी द्वारा भेजे शोक संदेश को पढ़ा।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बिना ही पोस्टमार्टम कराने की खबर सामने आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और स्वीकार्य नहीं है। न्याय में विलंब हुआ है। पिछले 2-3 दिनों में न्याय का चक्र जिस गति से घूमना चाहिए, नहीं घूम रहा। अभी तक की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। परिवार की संतुष्टि में ही देशवासियों और समाज की संतुष्टि है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दलित समाज समेत पूरा देश आज देश-प्रदेश की सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है कि न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिले, देरी न हो; न्याय होता हुआ दिखे और कोई भी जांच प्रभावित न कर पाए। जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम जिम्मेदार विपक्ष की तरह हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ और होनहार आईपीएस अधिकारी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या चल रहा होगा। पुलिस परिवार के वरिष्ठतम अधिकारियों, कानून-व्यवस्था के मुख्य-संरक्षकों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना के आरोप पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Advertisement
×