Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर कार्ययोजना

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर (ट्रिन्यू) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर हरियाणा राज्य की कार्ययोजना का शुभारंभ किया। यह पहल जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर (ट्रिन्यू)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर हरियाणा राज्य की कार्ययोजना का शुभारंभ किया। यह पहल जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है। इसे 2019 में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया था।

Advertisement

शुभारंभ समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल, एनएचएम के एमडी डॉ़ आदित्य दहिया, हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ़ मनीष बंसल और हरियाणा के डीजीएचएस (पी) डॉ़ कुलदीप सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य भर के निदेशक, सिविल सर्जन और अधिकारी भी शामिल हुए। कार्ययोजना के तहत जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया गया है। साथ ही, सामुदायिक सहभागिता और सूचना, शिक्षा और संचार अभियानों के माध्यम से वायु प्रदूषण, हीट वेव्स और वेक्टर जनित रोगों के हानिकारक प्रभावों के बारे में सार्वजनिक ज्ञान को बढ़ावा देकर जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। कार्ययोजना में स्वास्थ्य तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए, योजना संवेदनशील आबादी के लिए सलाह जारी करने और प्रतिक्रिया तंत्र को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरों पर व्यापक विश्लेषण करने पर विशेष ध्यान रहेगा।

Advertisement
×