Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आचार्य देवव्रत ने ‘वर्चुअली’ किया नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन

गुरुकुल के कृषि फार्म पर होगा गौ-नस्ल सुधार एवं संवर्धन का कार्य
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)

गुरुकुल कुरुक्षेत्र युवाओं के भविष्य निर्माण के साथ सशक्त राष्ट्र और जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुरुकुल के कैंथला स्थित प्राकृतिक कृषि फार्म पर ‘लाला ज्योति प्रसाद गौशाला, नस्ल सुधार एवं अनुसंधान केन्द्र’ का गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ‘वर्चुअली’ उद्घाटन किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर दर्शना देवी, ओएसडी टू गवर्नर डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार, गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, गुरुकुल नीलोखेड़ी के निदेशक जगदीश आर्य, गुरुकुल ज्योतिसर के निदेशक शिवकुमार आर्य, आर्यकुलम् के निदेशक महिन्द्र आर्य, एनआईटी से वैज्ञानिक अधिकारीयोगवीर सिंह लाम्बा, डीएवी पब्लिक स्कूल की मुख्य अध्यापिका मनीषा लाम्बा, गौरव आर्य, चमनवाटिका कन्या गुरुकुल से कविता चौधरी, गुरुकुल निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, ऋतु शर्मा, प्राचार्य सूबे प्रताप सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

समारोह में आभासी रूप से जुड़े राज्यपाल ने कहा कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र गौ नस्ल सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, यहां पर विदेशी नस्ल की गाय जहां 53 लीटर दूध प्रतिदिन देती है, वहीं देशी नस्ल की गायों का भी 22 लीटर प्रतिदिन दूध रिकार्ड किया गया है। उन्होंने नवनिर्मित गोशाला के लिए गुरुकुल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुकुल की यह नवनिर्मित गौशाला भारतवर्ष की उन्नत ऐतिहासिक गोशाला के रूप में विकसित होगी, यहां देशी गायों पर अनेक अनुसंधान होंगे, गिर, राठी, रेड सिंधी, थारपारकर, हरियाणवी, साहिवाल आदि देशी गायों के नस्ल सुधार पर कार्य होगा और दूध उत्पादन बढ़ाकर उन्हें पशुपालकों के लिए लाभप्रद बनाया जाएगा। कार्यक्रम में वेद प्रचार विभाग के युवा भजनोपदेशक जसविन्द्र आर्य ने गौमाता एवं प्राकृतिक खेती को समर्पित भजन सुनाकर युवाओं को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया। अंत में डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार द्वारा गुरुकुल प्रबंधन की ओर से आचार्य का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisement
×