मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्वेलर्स की दुकान से 15 लाख के गहने चोरी का आरोपी पकड़ा

भिवानी, 23 अगस्त (हप्र) दिल्ली, पंजाब व हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के ज्वेलर्स को निशाना बनाकर उसे लूटने वाली इरागी गिरोह तक पहुुंचने में भिवानी पुलिस ने सफलता पाई है। बीते 10 अगस्त को इस गैंग ने भिवानी के घंटाघर...
Advertisement

भिवानी, 23 अगस्त (हप्र)

दिल्ली, पंजाब व हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के ज्वेलर्स को निशाना बनाकर उसे लूटने वाली इरागी गिरोह तक पहुुंचने में भिवानी पुलिस ने सफलता पाई है। बीते 10 अगस्त को इस गैंग ने भिवानी के घंटाघर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से 15 लाख रुपए के गहने चुराए थे। पुलिस ने सीसीसीटी व कैमरो व आधुनिक तकनीकों को अपनाते हुए इस गिरोह के सदस्य सरफराज को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसे 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। यह उत्तराखंड के रूहडकी का रहने वाला है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि वारदात में शामिल तीनों में से दो ने बाइक पर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर गाड़ी को रूहडकी उत्तराखंड की तरफ ले गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments