ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

बल्लभगढ़, 21 अगस्त (निस) महिला थाना बल्लभगढ़ प्रबंधक इंस्पेक्टर इंदु की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलशन है। आरोपी मूल रूप...
Advertisement

बल्लभगढ़, 21 अगस्त (निस)

महिला थाना बल्लभगढ़ प्रबंधक इंस्पेक्टर इंदु की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलशन है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के गांव करनेरा में रहता है।

महिला थाना पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुखवीर, सिपाही रामवीर और महिला सिपाही रेनू ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बीके अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहली बार जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद कई बार अन्जाम दिया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलने का काम करता है।

आरोपी दूर की रिस्तेदारी में पड़ता है, इसलिये आरोपी का पीडि़ता के घर आना जाना था। आरोपी ने पीडि़ता को घर पर अकेला देखकर जनवरी मे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।

Advertisement

Related News