ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Accident News : जींद में एनएच 352 A पर हादसा, पशु के आगे आने से बिगड़ा ट्रैक्टर का बैलेंस, चालक की मौत

ट्रैक्टर के आगे आया बेसहारा पशु, बैलेंस बिगड़ने से नीचे आया चालक, मौत
file
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 27 फरवरी (हमारे प्रतिनिधि)

Accident News : जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर के आगे बेसहारा पशु आने से ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और चालक इसके नीचे आ गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव कुलां का 28 वर्षीय रवि 23 फरवरी को ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ा भरकर बेचने के लिए नोएडा गया था। वहां से वापस लौटते समय जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर भंभेवा के पास ट्रैक्टर के आगे अचानक से आवारा पशु आ गया। इससे ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर हाईवे से नीचे गड्ढों में जाकर पलट गया।

रवि इसके नीचे दब गया। काफी देर तक संभाल नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। आने-जाने वाले वाहन चालकों ने इसे देखा तो डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे से रवि को निकाला और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

रवि की छह साल पहले शादी हुई थी और वह अपने पीछे पत्नी और लड़के को छोड़ गया। पुलिस जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जींद NH 352 ए पर ट्रैक्टर पलटा हुआ है और उसके नीचे एक आदमी दबा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति को ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ पाया। जब उसे अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana accident newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार