मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Accident in Samalkha : कुत्ते को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार, नहर में गिरा पिछली सीट पर बैठा युवक; अन्य 3 घायल

लापता विशाल को तलाशने एसडीआरएफ की टीम पहुंची
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा,29 अप्रैल

Advertisement

समालखा के नारायणा गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे वरना कार पशु को बचाते हुए अनियंत्रित हो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सवार दो युवक सड़क पर जा गिरे जबकि एक पेड़ के तने पर जा फंसा।

वहीं कार की पिछली सीट पर बैठा युवक तो नहर मे जा गिरा। उसको तलाशने के लिए समालखा पुलिस व गोताखोर देर शाम तक लगे रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के महाराणा निवासी दिनेश (28), आजाद नगर वासी मनोज (27), बिंदल गांव वासी प्रिंस (25) व सफीदो निवासी 22 वर्षीय विशाल सोमवार देर रात सोनीपत शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब वह मंगलवार को नारायणा गांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार के सामने कुत्ता आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो हुई और ये हादसा हो गया। परिजन सुनील खर्ब व तुषार नांदल ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दिनेश, मनोज व प्रिंस तो सड़क पर जा गिरे जबकि विशाल नहर में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि कार के पीछे इन्हीं के रिश्तेदार भी आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि विशाल की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Accident In HaryanaAccident in SamalkhaDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsSamalkha Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज