मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Accident In Haryana : स्कूल से पैदल घर लौट रहे छात्रों को कार चालक ने किया हिट, 2 की मौत; तीसरा गंभीर घायल

गंभीर तौर पर घायल तीसरे बच्चे को पीजीआई रोहतक भेजा गया है
Advertisement

Accident In Haryana : तेज रफ्तार कार ने तीन सगे भाईयों को कुचल दिया। दो भाईयों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं तीसरा जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में झूल रहा है। गंभीर तौर पर घायल तीसरे बच्चे को पीजीआई रोहतक भेजा गया है।

घटना दोपहर बाद गांव उटावड़ की है। कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक पुलिस कर्मचारी है और नूंह जिला में उसकी तैनाती है। घटना को लेकर उटावड़ गांव में गम और तनाव का माहौल है। उटावड़ थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रेणु शेखावत ने बताया कि सोमवार दोपहर ढाई-तीन बजे के लगभग गांव उटावड़ निवासी शाहबुद्दीन के तीन बेटे अयान, अहसान और मोहम्मद अरजान प्राईवेट स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज स्पीड कार चालक ने तीनों बच्चों हिट कर दिया।

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बच्चे उछल कर कई-कई फुट जाकर दूर जाकर गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक की पहचान हरियाणा पुलिस कर्मचारी के तौर पर की गई है। वह पड़ोस के गांव पहाड़ी का रहने वाला है। उसकी तैनाती नूंह जिला में है। घायल बच्चों की आय़ु 12, 9 और सात साल है। घायल बच्चों को नूंह स्थित मेडिकल कालेज ले जाया गया।

मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने चैक करने के साथ ही आय़ान 7 साल, अहसान 9 साल को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद अरजान की आयु 12 साल है और वह 5वीं कक्षा का छात्र है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। उटावड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेणु शेखावत का कहना है कि मृतक बच्चों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार चालक पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Accident In HaryanaAccident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHathin NewsHindi Newslatest newsRoad AccidentRoad accident in Haryanaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments