Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसीबी की टीम ने पानीपत के पुलिस थाना में की रेड, थाना प्रभारी फरार

पानीपत, 19 अप्रैल (हप्र) एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने रेप के मामले में धाराएं हलकी करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लिये जाने की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार रात को पानीपत शहर के सेक्टर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 19 अप्रैल (हप्र)

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने रेप के मामले में धाराएं हलकी करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लिये जाने की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार रात को पानीपत शहर के सेक्टर 13-17 थाना में रेड की गई। छापे की भनक मिलते ही थाना प्रभारी बिलासा राम अपना सरकारी मोबाइल एक एसआई को देकर फरार हो गए। हालांकि एसीबी की टीम ने मौके से एक व्यक्ति धर्मेंद्र को पकड़ लिया और उसके पास से एक लाख रुपए की राशि बरामद की गई है। टीम द्वारा अब पकड़े गये धर्मेंद्र से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार करनाल एसीबी की टीम को पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के एक युवक ने शिकायत देकर बताया कि उसके खिलाफ रोहतक की एक लड़की ने सेक्टर 13-17 पुलिस थाना में रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया हुआ है। इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी धाराएं हलकी करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। युवक ने आरोप लगाया कि सोनीपत के गांव पांची के रहने वाले धर्मेंद्र के माध्यम से उससे लगातार संपर्क किया जा रहा है। युवक की शिकायत मिलने पर करनाल एसीबी की टीम ने ट्रैप लगाकर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिलासा राम की सेवानिवृति में एक साल से भी कम का समय बाकी है। इस बारे में करनाल एसीबी के इंस्पेक्टर एवं जांच अधिकारी तेजपाल ने बताया कि टीम ने अभी धर्मेंद्र को पकड़ा है और इंस्पेक्टर बिलासा राम टीम की पकड़ से बाहर है। धर्मेद्र से पूछताछ और तथ्यों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×