विदेश कपास पर आयात शुल्क खत्म कर विश्वासघात किया: दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विदेशी कपास पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क खत्म कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का नारा लगाने...
Advertisement
रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने विदेशी कपास पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क खत्म कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का नारा लगाने वाली सरकार अब बड़े पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों की जेब भरने में लगी है। दीपेंद्र ने कहा कि कपास उत्पादक क्षेत्र पहले ही महंगी खाद-बीज-डीज़ल और लगातार घटती पैदावार से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आयात शुल्क खत्म होने से मंडियों में कपास का भाव गिर गया है। सरकारी खरीद न होने के कारण किसान एमएसपी से करीब 2,000 कम रेट पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं।
Advertisement
सांसद दीपेंद्र ने मांग की है कि विदेशी कपास पर 11 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी तुरंत बहाल की जाए।
Advertisement
×