अभिषेक नैन बने नरवाना हलका अध्यक्ष, प्रतिद्वंदी प्रवीण नैन को मिले 381 वोट
नरवाना, 18 जून (निस) हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिसमें नरवाना विधानसभा में रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। युवा कांग्रेस हलका प्रधान, विधानसभा...
Advertisement
नरवाना, 18 जून (निस)
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिसमें नरवाना विधानसभा में रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। युवा कांग्रेस हलका प्रधान, विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष कैंडिडेट विजयी हुए। नरवाना युवा हलकाध्यक्ष के पद पर अभिषेक नैन कान्हाखेड़ा को 1013 वोट और प्रतिद्वंद्वी प्रवीण नैन को प्राप्त सिर्फ 381 वोट प्राप्त हुए। नवनिर्वाचित युवा हलका प्रधान अभिषेक नैन कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार विजयी हुए हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव में जींद युवा कांग्रेस के जिला सचिव पद पर विजय होने पर शुभम बेलरखा ने भी रणदीप सिंह सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद किया। नरवाना विधानसभा के उझाना ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर प्रदीप उझाना, धरोदी ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर सौरव नैन, ढ़ाकल ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर अनिल कूंडू, दनौदा ब्लॉक से उप प्रधान पद पर योगेश शयोकन्द ने जीत दर्ज की। विजयी उम्मीदवारों ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सभी नवनिर्वाचित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Advertisement