पहली मई को कुरुक्षेत्र में नामांकन करेंगे अभय सिंह चाैटाला
कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल (हप्र)
इनेलो के लोकसभा उम्मीदवार अभय सिंह चाैटाला ने शनिवार को दर्जनभर गांवों के दौरे किए और जनसभाओं को संबोधित कर इनेलो के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर लोगों ने इनेलो नेता का जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में अभय सिंह चाैटाला ने कहा कि मोदी ने तीन बड़े वादे किए थे कांग्रेस वाले जो काला धन विदेशों में ले गए थे, उसे वापस लाएंगे और 15 लाख रुपये सभी के खाते में डलवाएंगे। किसान के लिए एमएसपी का कानून बनाएंगे और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करेंगे और 2022 तक फसलों के दाम दोगुना कर देंगे एवं देश के युवाओं से वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। आज तक न तो 15 लाख रुपए किसी के खाते में आए, न ही एमएसपी पर कानून बना और न ही दस साल में जो 20 करोड़ बच्चों को नौकरी देनी थी, वह दी। आज बेरोजगारी का आलम यह है कि हर गांव से सैकड़ों की तादाद में युवा अपने माता-पिता को जमीन बेचने पर मजबूर करते हैं और उसको बेच कर विदेश जा रहे हैं। सारसा गांव में लोगों ने बताया कि उनके गांव से 700 युवा विदेश जा चुके हैं। मोदी की सारी गारंटियां फेल हो गई। अब तो मोदी की सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पूंजीपतियों को अमीर करने की गारंटी है। अब अगर गलती से इनका राज फिर से बन गया तो ये देश का संविधान बदल देंगे।