अभय चौटाला अपनी कही बात को पूरा करते हैं : अर्जुन
रादौर (निस)
इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार शनिवार को रादौर के गांव खेडी लक्खा सिंह से शुरू होकर गांव सागडी, टोपरा कलां, अकबरपुर, ईस्माइलपुर, जगुडी स्कूल चौंक, हाफिजपुर दौलतपुर रेतगढ, झिंजरो मोड, हरनौल में पहुंची। परिवर्तन पदयात्रा की अगुवाई कर रहे चौ. अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला व सुनैना चौटाला का गांवों में पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। रादौर हलके के गांवों में परिवर्तन यात्रा में जुटी लोगों की भीड़ से इनेलो नेता गदगद हुए। गांव हरनौल में पहुंचने पर इनेलो नेताओं का गांव के लोगों ने जेारदार स्वगत किया। गांव हरनौल में जनसभा को संबोधित करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश के लोगों का मानना है कि विकल्प के तौर पर अगर कोई है तो वह केवल और केवल अभय सिंह चौटाला हैं। अभय सिंह चौटाला वह व्यक्ति हैं, जो अपनी कही हुई बात को पूरा करते हैं। गांव हरनौल में पहुंचने पर अर्जुन चौटाला व सुनैना चौटाला का बब्लू हरनौल, मिहां सिंह, कर्म सिंह, कृष्ण सिंह, रणबीर गोलनपुर, गुरमेज बदनुपरी ने जोरदार स्वागत किया। जनसभा को सुनैना चौटाला व पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनैना चौटाला, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, सुभाष खुर्दबन, खिला राम नरवाल, सर्वप्रिय जठलाना, बब्लू हरनौल, मिहां सिंह, सुरेश कान्हड़ी, मामचंद लाठर, नूर मोहम्मद भी उपस्थित थे।