IPS आत्महत्या मामले में वायरल वीडियो पर अभय चौटाला की सफाई, बोले- यह कांग्रेसियों की साजिश
Abhay Chautala: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सफाई दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है।
झज्जर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने कभी भी मृतक अधिकारी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की, बल्कि केवल इतना कहा था कि जब तक तथ्य सामने न आ जाएं, वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। अभय चौटाला ने बताया कि सुसाइड नोट सामने आने के बाद उन्होंने वाई पूरन कुमार के परिजनों से बातचीत की है। साथ ही इनेलो प्रदेश अध्यक्ष समेत दो नेताओं को मृतक अधिकारी के आवास पर भेजा गया, जहां उनकी पत्नी और साले से भी मुलाकात की गई।
उन्होंने कहा कि “जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, इनेलो पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। इस बात का आश्वासन पीड़ित परिवार को इनेलो की तरफ से भेजे गए पत्र में भी दिया गया है। मामले की जांच को लेकर अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि आरोपियों के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। डीजीपी को अवकाश पर भेजा जाना चाहिए ताकि जांच में कोई हस्तक्षेप न हो।
दुष्यंत चौटाला के एक बयान पर जब मीडिया ने सवाल किया तो अभय चौटाला नाराज़ हो गए और कहा कि कृपया किसी सही आदमी का नाम लिया करो। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा इनेलो को ‘भाजपा की गैंग का हिस्सा’ बताए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “चौटाला गैंग तो कभी नहीं सुनी, लेकिन कांग्रेस की ‘गुलाबी गैंग’ का खूब रुक्का देखा है हरियाणा में।
अभय चौटाला ने दावा किया कि वर्ष 2029 में हरियाणा में इनेलो की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनेलो में बड़े स्तर पर ज्वाइनिंग देखने को मिलेगी। अभय चौटाला झज्जर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फसल खरीद की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में मौजूद किसानों और आढ़तियों से बातचीत कर सरकार की नीतियों की आलोचना की और उसे हर स्तर पर विफल बताया।