मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां भद्रकाली शक्तिपीठ में नवरात्र पर प्रतिदिन 505 ज्योत से होगी आरती

पिपली (कुरुक्षेत्र), 15 सितंबर (निस) कुरुक्षेत्र स्थित झांसा रोड पर श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर सेवक मंडल के सदस्यों की विशेष मीटिंग हुईं। बैठक में डॉ़ एमके मौदगिल को सेवक मंडल के उपाध्यक्ष नियुक्त...
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 15 सितंबर (निस)

कुरुक्षेत्र स्थित झांसा रोड पर श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर सेवक मंडल के सदस्यों की विशेष मीटिंग हुईं। बैठक में डॉ़ एमके मौदगिल को सेवक मंडल के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया की इस बार महाशक्ति की महापूजा का महापर्व ‘शक्ति महोत्सव’ 3 अक्तूबर से प्रारंभ होगा और 17 अक्तूबर को संपन्न होगा। पीठाध्यक्ष ने बताया कि 3 अक्तूबर को कलश पूजन व ध्वजारोहण होगा । इसी दिन मां भद्रकाली की भव्य शोभायात्रा मां की पावन पवित्र ज्योति के साथ प्रारंभ होगी और जो नगर परिक्रमा करके महाआरती के साथ ज्योति प्रतिस्थापना होगी। भजन संध्या हररोज होगी और प्रतिदिन शाम 505 ज्योत से महाआरती होगी। 5 अक्तूबर को नवरात्र विशेष दिवस मनाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

Related News