मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां सरस्वती तट पर आरती स्थल का किया जाएगा नवनिर्माण : किरमच

हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपचेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती के जीर्णोद्धार की नींव रखने से लेकर अब तक लगातार मां सरस्वती की सेवा में हरियाणा सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में...
पिहोवा सरस्वती तट पर आरती स्थल की नींव रखते भाजपा नेता। -निस
Advertisement

हरियाणा सरस्वती हैरीटेज बोर्ड के उपचेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती के जीर्णोद्धार की नींव रखने से लेकर अब तक लगातार मां सरस्वती की सेवा में हरियाणा सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपमंडल पिहोवा के पवित्र सरस्वती तट पर मां सरस्वती की आरती के लिए एक आरती स्थल तैयार किया जाएगा, नींव रखी गई । उपचेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा के पवित्र सरस्वती तट पर आरती स्थल का निर्माण किया जा रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव से पहले तैयार कर लिया जाएगा। सरस्वती तट पर निर्मित आरती स्थल पर महोत्सवों के अतिरिक्त प्रतिदिन आरती की जाएगी। वीआईपी लोगों सहित आमजन प्रत्येक दिन आरती में हिस्सा लेंगे और मां सरस्वती की वंदना करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदिबद्री में सरस्वती महोत्सव के दौरान घोषणा की थी कि आदिबद्री तथा पिहोवा के पवित्र स्थानों पर आरती स्थल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि मां सरस्वती के पवित्र स्थानों की महिमा को और अधिक बढ़ाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आरती स्थल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ब्रह्मसरोवर पर सदरीयां बनी हुई हैं और उन पर ब्राह्मण बैठ कर पूजा-पाठ करते हैं, उसी प्रकार पिहोवा सरस्वती तट पर भी सदरियों का निर्माण किया जाएगा। सरस्वती तट पर बाहर से लोग पूजा-पाठ करवाने आते हैं। इसलिए उन लोगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने की जरूरत है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र गोल्डी, पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, सिंचाई विभाग सुप्रिंटेंडेंट इंजीनियर अरविंद कौशिक, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित, सुखबीर सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement
Show comments