एकल में आरती, समूह नृत्य में कोमल व पिंकी प्रथम
रेवाड़ी (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में होने वाले युवा महोत्सव की तैयारी के लिए बृहस्पतिवार को कोसली के राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. सुधीर कुमार यादव ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डा. संध्या ने कहा कि एकल नृत्य में आरती, पूजा व मुस्कान, समूह नृत्य में कोमल व पिंकी, साक्षी व ज्योति एवं अन्नू, निकिता व हेमलता, रंगोली में नीतू, सपना व नेहा, पोस्टर मेकिंग में हिमानी, प्रियंका व कोमल तथा जाह्नवी व वीरता, मेहंदी प्रतियोगीता में भारती, अंजली, दीक्षा व भावना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। फोटोग्राफी में प्रमोद प्रथम व तुषार आनंद द्वितीय रहे। गायन प्रतियोगीता में पिंकी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में अंजली प्रथम रहीं। निर्णायक मंडल में डा. वंदना निशाल, सुरेंद्र कुमार, मंजीत, प्रीति, रेनू रानी, रेनू यादव, नीलम यादव, सविता शामिल थे। मंच संचालन डा. लाज कौशल व त्रिदेव ने किया। इस अवसर पर विवेक कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार, डा. करुणा, डा. मंजू यादव, संदीप, जसवंत आदि उपस्थित रहे।