भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरोही और राखी रही प्रथम
भिवानी, 1 फरवरी (हप्र) नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा हनुमान ढाणी स्थित विवेकानंद हाई स्कूल में कल्पना चावला का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कल्पना चावला के जीवन...
भिवानी, 1 फरवरी (हप्र)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा हनुमान ढाणी स्थित विवेकानंद हाई स्कूल में कल्पना चावला का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कल्पना चावला के जीवन पर बताया गया और देशभक्त बने तथा विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया गया। वहीं प्रश्नोत्तरी एवं कल्पना को जानो स्पीच प्रतियोगिता असेंबली में करवाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से कक्षा तीसरी की छात्रा आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कल्पना को जानो स्पीच प्रतियोगिया में कक्षा 8वीं की छात्रा राखी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय संचालिका सावित्री यादव, विद्यालय प्राचार्या समी यादव, शिक्षाविद ग्रेसी कुट्टी, समाजसेवी सतीश यादव अजीत पूर, उर्मिला सैनी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

