Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कलायत में बढ़ रहा ‘आप’ का जनाधार : अनुराग ढांडा

कैथल, 19 सितंबर (हप्र) आम आदमी पार्टी के कलायत से उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को गांव हरिपुरा में महापंचायत कर पूर्ण समर्थन दिया। इसमें आसपास के गांवों के मौजिज लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने वृहस्पतिवार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
किठाना में बृहस्पतिवार को जनसभा को संबोधित करते अनुराग ढांडा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 सितंबर (हप्र)

आम आदमी पार्टी के कलायत से उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को गांव हरिपुरा में महापंचायत कर पूर्ण समर्थन दिया। इसमें आसपास के गांवों के मौजिज लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने वृहस्पतिवार को गांव फरियाबाद, मंडवाल, बीर बांगड़ा, थेह बाहरी, माजरा, रोहेेड़ा, किठाना और खेड़ी सिंबलवाली में जनसभा की ओर डोर टू डोर अभियान के तहत महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को केजरीवाल की पांच गारंटियों से अवगत कराया और चाय पर चुनावी चर्चा की। इस दौरान पंजाब से आये विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, गुरलाल सिंह घनौर भी चुनावी रण में उतरे और जगह-जगह ग्रामीणों से जनसंवाद किया। वहीं विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ आप उम्मीदवार अनुराग ढांडा का स्वागत किया और साथ देने का वायदा किया।

Advertisement

इस मौके पर अनुराग ढांडा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कलायत में आए दिन आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाली की गारंटियां लोगों को समझ आ रही है। युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब कलायत की जनता ने मूड बना लिया है कि कलायत से इन तीन राजघरानों को बाहर करेगी, जो 30 वर्षों से लोगों को झूठे वादे, झूठी घोषणाएं करके ठग रहे थे और एक भी काम नहीं कर रहे थे। कलायत के पिछड़ेपन के लिए तीनों खानदान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कलायत की जनता बदलाव चाहती है और काम चाहती है, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही

करके दिखाएगी।

Advertisement
×