विनेश के समर्थन में ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
जींद (जुलाना), 9 अगस्त (हप्र) आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को जींद में भारतीय पहलवान विनेश फोटो का समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य उर्फ कन्नू...
जींद (जुलाना), 9 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को जींद में भारतीय पहलवान विनेश फोटो का समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य उर्फ कन्नू ने कहा कि विनेश फोगाट को जब पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किया गया तो भाजपा सरकार को रवैया पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना रहा। इससे साबित होता है कि भाजपा हरियाणा के लोगों और हरियाणा की तरक्की से नफरत करती है। जब हरियाणा की बेटी विनेश ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल के लिए आगे बढ़ रही थी, तो लोग सिल्वर मेडल जीतने की बधाइयां दे रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से कोई बधाई का संदेश नहीं आया। पूरे देश को पता था कि विनेश फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन, भाजपा नेताओं को शायद ये पता था कि कुछ और होने वाला है। बाद में 140 करोड़ लोगों के देश को 100 ग्राम की साजिश में उलझा दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रुकवाने का दम भरते हैं। लेकिन ओलंपिक में हमारी बेटी-हमारी बहन के साथ जो घटना घटी, उसको रोकने में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार विफल रही।