नायब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर ‘आप’ हमलावर
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट ने एक ऐसी भूमि अधिग्रहण नीति को मंजूरी दी है, जो किसानों को प्रताड़ित करने और भाजपा नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में ढांडा ने दावा किया कि सरकार 35 हजार एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन किसानों से लेने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसे किसान हितैषी बताया जा रहा है, लेकिन असल में यह किसानों के खिलाफ और दलालों व नेताओं के पक्ष में बनाई गई योजना है। आप नेता ने कहा कि नई पॉलिसी के मुताबिक 10 एकड़ से कम जमीन वाले किसान सीधे सरकार को जमीन नहीं बेच सकते। उन्हें दलालों के जरिए जमीन देनी पड़ेगी। ऐसे में दलाल और भाजपा नेता ‘बिचौलिये’ बनकर लाभ कमाएंगे। ढांडा का कहना है कि बड़े किसान अपनी पूरी या आंशिक जमीन दे सकते हैं, लेकिन छोटे किसान को मजबूरन पूरी जमीन ही छोड़नी होगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को सिर्फ सर्किल रेट का तीन गुना मुआवजा मिलेगा, जबकि जमीन का असली दाम कहीं ज्यादा है।