आम आदमी पार्टी ने इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ फूंका बिगुल
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र) कचरा प्रबंधन कार्य में लगी इको ग्रीन कंपनी और एमसीजी के बीच हुए सभी करार खत्म करने के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार की मार्फ़त निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।...
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)
कचरा प्रबंधन कार्य में लगी इको ग्रीन कंपनी और एमसीजी के बीच हुए सभी करार खत्म करने के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार की मार्फ़त निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
आप नेताओं ने कहा कि साफ वातावरण स्वच्छता और स्वास्थ्य के मद्देनजर गुरुग्राम नगर निगम ने इकोग्रीन कंपनी से कचरा प्रबंधन के लिए करार किया था मगर वह करार अनुसार किसी भी क्षेत्र में खरी नहीं उतरी। उसने वर्षों पहले बंधवाड़ी लैंडफिल पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाने के मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे मगर उसे भी समय से शुरू नहीं कर पाने की वजह से वहां कचरे का पहाड़ बन गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद से करीब दो हजार टन कचरा रोजाना निकलता है। जिसमें से 1700 टन कचरे का ही उठान कर यहां लाए जाने की बात कंपनी द्वारा कही जाती है, बाकी तीन हजार टन कचरा शहर में पड़ा सड़ता है।
इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुकेश डागर, डॉक्टर विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, प्रदेश सहसचिव वीरेन्द्र जिंदल (पप्पी), प्रदेश महिला सहसचिव मीनू सिंह, लोकसभा क्षेत्र सहसचिव मुकेश चौधरी, सचिव प्रताप सिंह कदम, धनराज बंसल (बुद्धिजीवी) भी मौजूद रहे।
प्रशासन का ढुलमुल रवैया भी जिम्मेदार
मीडिया प्रभारी माइकल सैनी ने बताया कि बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन जहां प्लांट शुरू नहीं होने के कारण प्रदूषित तरल से आस-पास के क्षेत्र का भूजल एवं वातावरण दोनों प्रदूषित हुए हैं। जिससे वन्य जीवों में संक्रमण दर बढ़ गया है और स्थानीय ग्रामीणों को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन की मिलीभगत और ढुलमुल रवैये को जिम्मेदार बताया।

