Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ फूंका बिगुल

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र) कचरा प्रबंधन कार्य में लगी इको ग्रीन कंपनी और एमसीजी के बीच हुए सभी करार खत्म करने के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार की मार्फ़त निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को इको ग्रीन कंपनी के खिलाफ अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार को ज्ञापन देने जाते आप कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)

कचरा प्रबंधन कार्य में लगी इको ग्रीन कंपनी और एमसीजी के बीच हुए सभी करार खत्म करने के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने अतिरिक्त निगमायुक्त सुमित कुमार की मार्फ़त निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

आप नेताओं ने कहा कि साफ वातावरण स्वच्छता और स्वास्थ्य के मद्देनजर गुरुग्राम नगर निगम ने इकोग्रीन कंपनी से कचरा प्रबंधन के लिए करार किया था मगर वह करार अनुसार किसी भी क्षेत्र में खरी नहीं उतरी। उसने वर्षों पहले बंधवाड़ी लैंडफिल पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाने के मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे मगर उसे भी समय से शुरू नहीं कर पाने की वजह से वहां कचरे का पहाड़ बन गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद से करीब दो हजार टन कचरा रोजाना निकलता है। जिसमें से 1700 टन कचरे का ही उठान कर यहां लाए जाने की बात कंपनी द्वारा कही जाती है, बाकी तीन हजार टन कचरा शहर में पड़ा सड़ता है।

Advertisement

इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुकेश डागर, डॉक्टर विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, प्रदेश सहसचिव वीरेन्द्र जिंदल (पप्पी), प्रदेश महिला सहसचिव मीनू सिंह, लोकसभा क्षेत्र सहसचिव मुकेश चौधरी, सचिव प्रताप सिंह कदम, धनराज बंसल (बुद्धिजीवी) भी मौजूद रहे।

प्रशासन का ढुलमुल रवैया भी जिम्मेदार

मीडिया प्रभारी माइकल सैनी ने बताया कि बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन जहां प्लांट शुरू नहीं होने के कारण प्रदूषित तरल से आस-पास के क्षेत्र का भूजल एवं वातावरण दोनों प्रदूषित हुए हैं। जिससे वन्य जीवों में संक्रमण दर बढ़ गया है और स्थानीय ग्रामीणों को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए शासन-प्रशासन की मिलीभगत और ढुलमुल रवैये को जिम्मेदार बताया।

Advertisement
×