मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Aahar Mitra app : हरियाणा श्रम विभाग कल लॉन्च करेगा 'आहार मित्र' ऐप, कैंटीनों से जुडेंगे श्रमिक-किसान; जानें और क्या है खास

श्रमिकों, किसानों और मजदूरों को पौष्टिक आहार मिलना और आसान होगा
Advertisement

चंडीगढ़, 30 अप्रैल

Aahar Mitra app : हरियाणा श्रम विभाग की ओर से एक मई को 'आहार मित्र' मोबाइल ऐप लॉन्च की जा रही है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को निकटतम अटल- श्रमिक- किसान कैंटीन की लोकेशन, सेवा की उपलब्धता, योजनाओं की जानकारी और फीडबैक देने जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे श्रमिकों, किसानों और मजदूरों को पौष्टिक आहार मिलना और आसान हो जाएगा।

Advertisement

मोबाइल ऐप श्रमिकों को प्रदेश के सभी अटल श्रमिक-किसान कैंटीनों से जोड़ने का कार्य करेगी। इस व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू करने के लिए सभी अटल -श्रमिक-किसान कैंटीनों में एआई सक्षम फेस बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं, ताकि लाभार्थियों की सटीक गिनती की जा सके। श्रम विभाग द्वारा इन कैंटीनों में यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली से उपभोक्ताओं को तेज, कैशलेस, त्वरित और पारदर्शी लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

अटल-श्रमिक-किसान कैंटीनों में आने वाले लोगों की गिनती और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। हरियाणा श्रम विभाग इस योजना के कार्यान्वयन, अनुदान और निगरानी के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर में कुल 196 अटल - श्रमिक - किसान कैंटीनों का संचालन प्रारंभ किया है।

इन कैंटीनों के जरिए सरकार ने श्रमिकों, किसानों और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले वर्गों के लिए रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। 'आहार मित्र' ऐप एन्ड्रिइड पोन पर उपलब्ध है और इसका ios संस्करण शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। ऐप में लोकेशन मैपिंग, भोजन डैशबोर्ड और शिकायत निवारण प्रणाली जैसी विशेषताएं भी शामिल हैं। इन कैंटीनों में केवल 10 रुपए में स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है।

यह पहल HSIIDC, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) और पंचायतों के सहयोग से संचालित की जा रही हैं। इसका एकीकृत प्रबंधन श्रम विभाग, हरियाणा द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अगस्त 2025 तक कैंटीनों की संख्या 200 तक और अगले दो वर्षों में 600 तक पहुंचाने की घोषणा की है।

Advertisement
Tags :
Aahar MitraChief Minister Nayab Singh SainiDainik Tribune newsHaryana GovernmentHaryana Labour DepartmentHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज