मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला पार्षदों, चेयरमैन से जुड़ी पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार

टोहाना, 25 नवंबर (निस) नगरपरिषद की महिला पार्षदों एवं चेयरमैन के सबंध में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर शहर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी शमशेर सिह ने पत्रकारों से बात में बताया कि साइबर जांच रिपोर्ट...
Advertisement

टोहाना, 25 नवंबर (निस)

नगरपरिषद की महिला पार्षदों एवं चेयरमैन के सबंध में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर शहर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी शमशेर सिह ने पत्रकारों से बात में बताया कि साइबर जांच रिपोर्ट के आधार पर वार्ड-13 निवासी अंकित मोर को गिरफ्तार किया ओर उसका मोबाइल कब्जे में लिया है। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी युवक की गिरफ्तारी न होने पर रविवार को महिला पार्षदों एवं चेयरमैन नरेश बंसल ने मीटिंग करके पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।

Advertisement

इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और युवक अंकित मोर को काबू कर लिया। शहर थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिह ने बताया कि वह स्वयं इस मामले की जांच कर रहे है और साइबर सैल के माध्यम से सबूत मिलने पर ही आरोपी अंकित मोर को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Show comments