नरवाना में करंट लगने से युवक की मौत, बिजली निगम कर्मियों और दो अन्य पर केस
नरेन्द्र जेठी
नरवाना, 24 जून
नरवाना में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजली मिस्त्री, खेत मालिक तथा बिजली निगम की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। नरवाना के अंतर्गत गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर बिजली निगम के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बरवाला निवासी गुगन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा सचिन, नरवाना के गांव उझाना निवासी जयभगवान के पास बिजली का काम सीख रहा था। बिजली मिस्त्री जयभगवान ने रविवार को सचिन को गांव अंबरसर निवासी वीरेंद्र के खेत में बिजली फाल्ट ठीक करने के लिए भेजा था।
बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में नरवाना के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सचिन के पिता ने आरोप लगाया कि बिजली मिस्त्री जयभगवान, बिजली कर्मियों के साथ मिलीभगत कर उसके बेटे से बिजली लाइन पर कार्य करवा रहा था। उसने बिजली विभाग से कोई परमिट नहीं ले रखा था। खेत मालिक को चाहिए था कि वह बिजली निगम कर्मियों को बुलाकर काम करवाता। बिजली लाइन पर कार्य करते समय लापरवाही बरते जाने के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। गढ़ी थाना पुलिस ने जयभगवान, खेत मालिक वीरेंद्र और बिजली निगम कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।