मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में HTET का पेपर देने गया था युवक, गाड़ी का शीशा तोड़ कैश व दस्तावेज चोरी

जींद में एचटेट का एग्जाम देने के लिए आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने गाड़ी से बैग चोरी कर लिया। बैग में कैश, एटीएम कार्ड, आईडी के अलावा मोबाइल फोन भी था। चोरी की घटना सीसीटीवी में...
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

जींद में एचटेट का एग्जाम देने के लिए आए युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने गाड़ी से बैग चोरी कर लिया। बैग में कैश, एटीएम कार्ड, आईडी के अलावा मोबाइल फोन भी था। चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। एग्जाम खत्म होने के बाद युवक बाहर निकला तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में उचाना खुर्द निवासी शुभम ने बताया कि उसका पीजीटी का एग्जाम था। उसका एग्जाम सेंटर जींद के हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया हुआ था। शाम की शिफ्ट में एग्जाम देने के लिए गया तो उसका एक दोस्त भी गाड़ी लेकर पहुंचा था। उसने अपना बैग, दस्तावेज और रुपए दोस्त की गाड़ी में रख दिए और पेपर देने चला गया।

Advertisement

दोस्त की गाड़ी स्कूल के साइड में गली में खड़ी थी। इसी बीच अज्ञात चोर ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग और रुपए चोरी कर लिए। जब वह पेपर खत्म होने के बाद बाहर आया तो उसे घटना के बारे में पता चला। उनकी गाड़ी जहां पर खड़ी थी, वहां पास में ही जिम है और उसके सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई। उसके बैग में 1500 रुपए, दो एटीएम कार्ड, वोटर आईडी, एचएमटी की घडी, मोबाइल फोन समेत दूसरे जरूरी कागजात थे।

पास ही जिम में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई, जिसमें करीब 40 साल की उम्र का व्यक्ति सिर पर टोपी डालकर नीली टी-शर्ट, लोअर डाले हुए गाड़ी के आसपास मंडराता है। इसके बाद वह गाड़ी में झांकता है, जहां बैग व दूसरा सामान देखकर वहीं पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद दीवार वाली साइड जाकर गाड़ी का शीशा तोड़ता है और खिड़की खोलकर बैग उठाकर चुपचाप निकल जाता है। शहर थाना पुलिस ने शुभम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
jind news