मंडपा गांव डैम में डूबने से युवक की मौत
रायपुररानी, 9 जून (निस) रायपुररानी खंड के गांव मंडपा में बने डैम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत। गांव समलेड़ी का युवक शोएब दोस्तों के साथ मंडपा गांव में बने डैम में नहाने गया तो उसने दोस्तों...
Advertisement
रायपुररानी, 9 जून (निस)
रायपुररानी खंड के गांव मंडपा में बने डैम में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत। गांव समलेड़ी का युवक शोएब दोस्तों के साथ मंडपा गांव में बने डैम में नहाने गया तो उसने दोस्तों संग डैम में छलांग लगा दी। उसे गहराई का पता न लग सका और वह पानी में डूब गया। काफी समय तक जब बह बाहर नहीं आया तो उसके दोस्त घबरा गए। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

