ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नहाने के दौरान नहर में डूबने से युवक की मौत

सोनीपत, 20 मई (हप्र) गांव नाहरी के पास दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया युवक की डूबने से मौत हो गयी। युवक का शव गांव नाहरी के पास से ही बरामद किया गया है। बारोटा चौकी पुलिस ने शव...
Advertisement

सोनीपत, 20 मई (हप्र)

गांव नाहरी के पास दोस्तों के साथ नहर में नहाने आया युवक की डूबने से मौत हो गयी। युवक का शव गांव नाहरी के पास से ही बरामद किया गया है। बारोटा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव सिरासौल फिलहाल गांव बांकनेर निवासी छोटेलाल ने बताया कि उसका बेटा कौशल (18 वर्ष) अपने दोस्त ब्रजेश, रोहित व दीपक के साथ नहर पर नहाने के लिए आया था। वह सभी गांव नाहरी के पास नहा रहे थे। उसे ब्रजेश, रोहित व दीपक ने बताया कि वह कौशल के साथ नाहरी नहर में अखाड़े के पास करियर चैनल लिंक (सीएलसी) नहर में नहा रहे थे। कौशल दूसरी तरफ से छलांग लगाकर अखाड़े की तरफ निकल रहा था। वह तीनों नहाकर बाहर आ गए थे। इसी बीच कौशल ने दोबारा से छलांग लगा दी। कौशल अखाड़े की तरफ नहीं निकला तो उन्हें डूबने की आशंका हुई जो सही निकली।

Advertisement

Advertisement

Related News