पूजा के लिए आ रहे युवक की हादसे में मौत
सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र) नेशनल हाईवे-44 पर गांव रसोई स्थित पारकर मॉल के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार मुरथल धाम पर पूजा करने आया था। सूचना के बाद पहुंची...
Advertisement
सोनीपत, 20 अप्रैल (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 पर गांव रसोई स्थित पारकर मॉल के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार मुरथल धाम पर पूजा करने आया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली के शकूरपुर निवासी शिवचरण ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी उसका भतीजा योगेश शुक्रवार रात को बाइक पर सवार होकर दिल्ली से मुरथल धाम के लिए चला था। जब वह देर रात रसोई स्थित पारकर मॉल के पास पहुंचा तो किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। कुंडली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×