Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में साइबर ठगों के जाल में फंसी महिला, U.K. से भाई बन ठगे 1.20 लाख रुपये

Digital Arrest: फोन करने वाले ने कहा- उसे उसने यूके से गिफ्ट भेजा है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि, जींद, 31 मार्च

Digital Arrest: सफीदों क्षेत्र के गांव मलार की एक महिला डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठग ने पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) से उसका भाई बनकर बात की और फिर गिफ्ट और केस की धमकी देकर 1.20 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ऐसे फंसी ठगों के जाल में

गांव मलार निवासी जितेंद्र की पत्नी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 मार्च को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। कॉल करने वाले ने खुद को UK निवासी बताया और उसे बहन मानने की बात कही। कुछ देर बाद उसने कहा कि वह अपनी बहन के लिए UK से गिफ्ट भेजना चाहता है और इसे रिसीव कर लेना। रेखा ने उस पर विश्वास कर लिया।

गिफ्ट के नाम पर पहली ठगी

28 मार्च को रेखा के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि UK से भेजे गए गिफ्ट में एक आईफोन, सोने के गहने और पाउंड करंसी हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए चार्ज देना होगा। उसने विश्वास कर पहले 13 हजार और 2 हजार रुपये आरोपी के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। फिर जीएसटी, वैट, इंटरनेशनल शॉपिंग के नाम पर 20 हजार, 1 हजार और 24 हजार रुपये ठग लिए गए।

पुलिस केस की धमकी देकर ऐंठे और पैसे

इसके बाद फिर कॉल आई और कहा गया कि उसके कोरियर में विदेशी सामान है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है, इसलिए उसके खिलाफ केस हो सकता है।केस से बचाने के लिए 30,500 और 29,700 रुपये ठग लिए। ठगों ने और पैसे मांगे, लेकिन जब उसने देने से मना कर दिया तो व्हाट्सएप पर कॉल कर पुलिस अधिकारी बन धमकाया।

जब खुला ठगी का राज

डर के कारण रेखा ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई, तब जाकर उसे अहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों को ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने और अज्ञात कॉल या मैसेज पर विश्वास न करने की सलाह दी है।

Advertisement
×