Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माल गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला समेत 2 बच्चों की मौत

मंडी अटेली, 21 नवंबर (निस) मुंबई-रेवाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर बृहस्पतिवार को माल गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंडी अटेली, 21 नवंबर (निस)

मुंबई-रेवाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर बृहस्पतिवार को माल गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दो बच्चों में एक 6 साल जबकि एक ढ़ाई साल का लड़का था। ढ़ाई साल के बच्चे का काफी देर बाद शव मिला। महिला का पति कपड़े बेच कर परिवार का गुजारा करता है। महिला बहरोड ओवर ब्रिज के नीचे से रेल लाइन को पार कर रही थी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार मुंबई-रेवाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर एक माल गाड़ी न्यू डाबला की ओर जा रही थी। अटेली कस्बे में रहने वाली यूपी जिले के अलीगढ़ के नांगल तिरखा निवासी 29 वर्षीय मीनू रेल लाइन को पार कर रही थी। उस समय गोद में ढाई साल का लड़का मुन्ना था जबकि 6 साल का लड़का सौरभ उसके साथ चल रहा था। डीएफसीसी की रेल लाइन पर अटेली से न्यू डाबला की ओर जाने वाली गाड़ी की चपेेट में महिला आ गई। अचानक हुए हादसे के चलते गाड़ी काफी देर तक लाइन पर खड़ी रही।

सूचना पाकर जीआरपी इंचार्ज कैलाश चंद मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि महिला के जेठ धरमेश के बयान पर 194 डीएनएसएस (भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता) की कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम होगा। बताया गया है कि महिला का पति पिछले कुछ दिनों से अपने गांव गया हुआ था।

बता दें कि 4 दिन पहले अटेली-गोकलपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक दंपति व एक बच्ची की मौत हो गई थी। पिछले 4 दिनों में हादसे में 6 लोगों की मौत होने से कस्बे में शोक की लहर की दौड़ गई।

Advertisement
×