Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भजन और संत-समागम से बहेगी आस्था की लहर

पिहोवा डेरा बाबा गरीबनाथ मठ में दो दिवसीय भंडारा 27 से
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिहोवा में होने वाले समारोह की जानकारी देते योगी पीर शेरनाथ। -निस
Advertisement

सुभाष पौलस्त्य/निस

पिहोवा, 21 अक्तूबर

Advertisement

सरस्वती नदी के तट पर स्थित सिद्ध डेरा बाबा गरीबनाथ मठ में 27 अक्तूबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नाथ संप्रदाय के साधु-संत व श्रद्धालु जुटेंगे। कार्यक्रम में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत बड़ी संख्या में मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मठ में महंत पीर शेरनाथ द्वारा 8 मांन 32 धूनी एवं संखा ढाल भंडारा किया जाएगा। भंडारे में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ गुजरात, उड़ीसा सहित अनेक राज्यों से नाथ संप्रदाय के हजारों की संख्या में साधु-संत भाग लेंगे। डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ के महंत पीर शेरनाथ योगी ने बताया कि 27 व 28 अक्तूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में योगी पीर बालक नाथ, योगी पीर लहरनाथ, योगी पीर शेरनाथ, योगी पीर राजनाथ ,योगी पीर हरिनाथ धनौरी, योगी पीर पूर्ण नाथ पंजाब ,योगी पीर सुरजई नाथ हिसार सहित आठों पीर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 28 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित अनेक मंत्री भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए पूरे शहर की सभी धर्मशालाएं व धार्मिक स्थलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। शहर के लोगों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। महंत शेर नाथ ने बताया कि समारोह में 50, हजार से भी अधिक साधु संत व श्रद्धालु भाग लेंगे। दो दिवसीय समारोह में पंच 32 धूनी के महंत नर हरि नाथ, केशव नाथ, महंत सुंदराई नाथ, महंत रूपनाथ, श्री पंचमनाथ मौजूद रहेंगे।

ये है कार्यक्रम

महंत पीर शेर नाथ ने बताया कि 26 अक्तूबर शनिवार को सुबह नवचंडी होमात्मक यज्ञ किया जाएगा। 27 अक्तूबर रविवार को लघु रुद्र होमात्मक यज्ञ व शाम को शंखाढाल पूजा की जाएगी। रात को भजन संध्या की जाएगी। जिसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल भाग लेंगे और संत समागम आयोजित किया जाएगा। 28 अक्तूबर को सुबह धर्म सभा, चादर रस्म भंडारा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रवचन होगा। पीर शेरनाथ ने बताया कि इस अवसर पर जहां नाथ संप्रदाय के साधु-संत भाग लेंगे, वहीं श्री रविंद्र पुरी अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महंत हरी गिरी, जूना अखाड़ा के महेंद्र संपूर्णानंद, महंत बंसी पुरी, महंत भले गिरी आएंगे।

Advertisement
×