ऐतिहासिक नगर कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब
नौवीं पातशाही हिंद की चादर धन धन श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित ऐतिहासिक शहीदी यात्रा (नगर कीर्तन) आज प्रातः ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पंजोखड़ा साहिब आठवें पातशाही श्री हरिकृष्ण साहिब की पावन चरण स्थली से आरंभ हुई। पावन नगर कीर्तन सैकड़ों श्रद्धालुओं, पंज प्यारों, नगाड़ों, कीर्तन जत्थों तथा गतका दलों के संग शहर के प्रमुख मार्गों व बाजारों से होता हुआ सायंकाल गुरुद्वारा श्री मंजी साहब गुरुद्वारा में नतमस्तक होकर संपन्न हुआ। यात्रा के मार्ग में अम्बाला की बेटी युवा नेत्री चित्रा सरवारा ने अपने सैकड़ों साथियों व गुरु-संगत के साथ टूंडली, रामपुर सरसेहड़ी और राय मार्केट में नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर गरिमामय स्वागत किया। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन पालकी के समक्ष सिर झुकाकर नमन किया तथा पांच प्यारों का भावपूर्ण अभिनंदन-अभिवादन किया। चित्रा सरवारा का विभिन्न स्थानों पर सम्मान भी किया गया। टूंडली में सरपंच अमरजीत कौर, बलकार सिंह व ग्रामीण संगत रामपुर सरसेहड़ी में क्षेत्र की पार्षद नीलम कश्यप तथा राय मार्केट में सिंह एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान जीवनजोत सिंह सलूजा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अम्बाला छावनी के अध्यक्ष रूपिंदर सिंह ने भी उन्हें सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख प्रतिनिधि व संगत मौजूद रही।
