पिहोवा में स्टेट हाईवे पर बनादी दीवार, पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गिरवाई
पिहोवा, 10 जून (निस)
जमीन का मुआवजा न देने से नाराज बलविन्द्र सिंह ने स्टेट हाइवे नं- 6 पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड पर यह कहते हुए दीवार बनाकर सड़क बंद कर दी कि यह सड़क उसकी जमीन पर बनी हुई है। सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। दीवार बना रहे बलविंदर सिंह ने बताया कि 1987 में सड़क बनाते समय उसकी 22 मरले जमीन सड़क में आ गई थी। इसके लिए उसे कोई मुआवजा नहीं मिला। उसने कई बार विभाग को पत्र लिखा और बाद में अदालत का दरवाजा खटखटाया। तीन बार वह कोर्ट से केस जीत चुका है। अदालत में सरकार हार गई और उसने अपनी भूमि पर दीवार बना ली। वहां मौजूद एडवोकेट मिथुन अत्री ने बताया कि सड़क की जमीन बलविंदर सिंह की है। जिसने 2013 में न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी। यह मामला पिहोवा कोर्ट, कुरुक्षेत्र कोर्ट और फिर हाई कोर्ट गया। हाई कोर्ट में भी सरकार हार गई।
साल 2023 में भी बलविंदर सिंह ने सड़क पर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया था। परंतु एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया कि शीघ्र उसे मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद दीवार गिरा दी गई थी। बाद में उसे मुआवजा तो नहीं दिया परंतु विभाग ने कुरुक्षेत्र कोर्ट में केस डाल दिया। अब कुरुक्षेत्र में भी सरकार व विभाग हार गया है। फैसला बलविंदर के हक में आया और उसके बाद बलविंदर सिंह ने सड़क पर दीवार बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और डीएसपी निर्मल सिंह थानाध्यक्ष जोनपाल पुलिस बल व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एक्सईएन ऋषि सचदेवा ने शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया और पुलिस ने दीवार गिरा कर रास्ता खोल दिया। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।