मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहरपुर गांव में बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म की दोमंजिला इमारत गिरी, 13 हजार चूजे मरे

यमुनानगर, 29 जून (हप्र) यमुनानगर के गांव नाहरपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब आसमान से गिरी बिजली ने गांव के एक पोल्ट्री फार्म की दोमंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज के साथ...
Advertisement

यमुनानगर, 29 जून (हप्र)

यमुनानगर के गांव नाहरपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब आसमान से गिरी बिजली ने गांव के एक पोल्ट्री फार्म की दोमंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज के साथ बिजली गिरते ही पूरी इमारत धड़ाम से नीचे गिर गई। हादसे में इमारत के अंदर मौजूद करीब 12 से 13 हजार चूजे ( मुर्गी के बच्चे) मलबे में दबकर मर गए। इससे पोल्ट्री फार्म मालिक राजपाल के अनुसार लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Advertisement

हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस और पशु पालन विभाग की डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से यहां पर पोल्ट्री चला रहा था और उनके फार्म से अंडों की सप्लाई मिलिट्री एरिया में होती थी। अब इमारत गिरने और हजारों चूजों के मर जाने से वह सप्लाई नहीं कर पाएंगे, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए ताकि वह दोबारा अपना पोल्ट्री फार्म खड़ा कर सकें। पशु चिकित्सक डॉ. अशोक मिश्रा ने बताया कि इमारत पूरी तरह से ढह चुकी है और हादसे में सभी चूजे दबकर मर चुके हैं।

Advertisement