गुजरात से हिमाचल जा रहा घी से भरा टैंकर गांव सिमला में पलटा
कलायत, 16 दिसंबर (निस)
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव सिमला के पास शुक्रवार को वनस्पति घी से भरा टैंकर पलट गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वनस्पति घी से भरा एक टैंकर गुजरात से हिमाचल जा रहा था। गांव सिमला स्थित पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नजदीक गड्ढे में पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरी लाखों रुपए की वनस्पति घी की थैलियां भी आस पास बिखर गई। घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण बर्तनों के साथ घी लेने दौड़ पड़े। बड़ी संख्या में लोगों के बीच घी ले जाने की होड़ मच गई। कैंटर चालक ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में घी की थैलियां भरकर ले गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घी ले जाते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि कैंटर चालक की तरफ से उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।