कांशीराम की पुण्यतिथि पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा : विशाल गुर्जर
बहुजन समाज पार्टी की इकाई की बैठक जगाधरी रेस्ट हाउस में हुई। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर विशाल गुर्जर ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बामसेफ, डीएस-4 और...
बहुजन समाज पार्टी की इकाई की बैठक जगाधरी रेस्ट हाउस में हुई। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर विशाल गुर्जर ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्तूबर को विचार संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम डा. भीमराव आंबेडकर भवन में आयोजित होगा। इसमें जोन नंबर 1 के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक एवं सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। विशाल गुर्जर ने कहा कि कांशीराम का जीवन व योगदान पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अंदर राजनैतिक चेतना पैदा करने का कार्य किया और उन्हें संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की राह दिखाई। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहीराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मपाल सिंह, जिला अध्यक्ष राहुल फिरोजपुर, जिला प्रभारी अंकित, ज़ोरा सिंह, एडवोकेट मधु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, जिला महासचिव रामकुमार, जिला कोषाध्यक्ष मोहर सिंह, गंगाराम, कुलदीप, सौरभ, राजेश, अभिषेक, गोल्डी फिरोजपुर आदि मौजूद रहे।