मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अग्रसेन नगर में 10 लाख की लागत से बनेगी गली, मेयर ने किया ​​शिलान्यास

गली निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
जगाधरी के अग्रसेन नगर में गली निर्माण का शुभारंभ करती मेयर सुमन बहमनी व अन्य।-हप्र
Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने बृहस्पतिवार को जगाधरी के वार्ड नंबर पांच के अग्रसेन नगर में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गली का ​शिलान्यास किया। यह गली संजीव कुमार के घर से गायत्री प्रॉपर्टी तक बनाई जाएगी। मेयर बहमनी ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, पार्षद भानू प्रताप व अन्य के साथ नारियल फोड़कर विकास कार्य का शुभारंभ किया। मेयर ने संबं​धित अ​धिकारियों को गली निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं और करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य निगम क्षेत्र की हर नियमित कॉलोनी की प्रत्येक कच्ची व क्षतिग्रस्त गलियों का निर्माण कराना, उनमें पानी निकासी का इंतजाम कराकर हर व्यक्ति की राह को सुगम बनाना है। निगम क्षेत्र में जनहित में अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करवा रही है। सभी कॉलोनियों में पक्की गलियों व नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा सभी न्यू अप्रूव्ड कॉलोनियों में पक्की गलियां, नालियां बनाने व अन्य विकास कार्य कराये जा रहे है। शहर में पानी निकासी को नालियां, पक्की सड़कें, पक्की गलियों, सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, भूमिगत पाइप लाइन, सुंदर पार्क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केंद्र, धर्मशाला व अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं।

बहमनी ने बताया कि जल्द ही वार्ड के बाकी कार्यों का भी निर्माण शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करवाए गए है, वहां की जनता इन कार्यों को करवाने में सहयोग करे। विकास कार्यों में कहीं भी गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव के कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर पार्षद भानू प्रताप, संजीव कुमार, कुलवंत, ​शिव कुमार कांबोज आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments