ए श्रीनिवास होंगे हरियाणा के नए मुख्य चुनाव अधिकारी
चंडीगढ़, 19 जून (ट्रिन्यू)नायब सरकार ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल की जगह 2004 बैच के आईएएस अधिकारी ए़ श्रीनिवास को सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) नियुक्त किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक ऊर्जा विभाग के सचिव और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक ए़ श्रीनिवास को मुख्य चुनाव अधिकारी लगाया गया है। वहीं अभी तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे पंकज अग्रवाल को सरकार की ओर से कृषि विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार की ओर से पिछले दिनों उनके नियुक्ति आदेश जारी किए थे। लेकिन इसमें शर्त यह लगाई गई थी कि भारत के चुनाव आयोग की परमिशन मिलने के बाद ही वे कृषि विभाग में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकेंगे। उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ अतिरिक्त तौर पर कृषि विभाग सौंपा था। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से इसकी परमिशन नहीं मिली। ऐसे में अब सरकार ने पंकज अग्रवाल की जगह ए़ श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।