Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में बनेगी खेल अकादमी

बॉक्सर विजेंद्र के नेतृत्व में सीनियर खिलाड़ियों ने सीएम से की मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
हरियाणा को खेलों का गढ़ माना जाता है। पहलवानों से लेकर बॉक्सरों और हॉकी खिलाड़ियों तक, यहां की मिट्टी ने देश को ऐसे-ऐसे चैंपियन दिए हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का परचम लहराया है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए और ओलंपिक 2036 की तैयारियों को नयी दिशा देने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने एक बड़ा सुझाव सरकार के सामने रखा है।

प्रस्ताव यह है कि हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल अकादमी स्थापित की जाए, जिससे वहां से नयी पीढ़ी के खिलाड़ी तैयार हों और हरियाणा 2036 ओलंपिक में ‘मिशन 36 मेडल’ का लक्ष्य हासिल कर सके। मंगलवार को चंडीगढ़ में बॉक्सर विजेंद्र बैनीवाल के नेतृत्व में सीनियर खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

Advertisement

बैठक में ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, जयभगवान और पूर्व हॉकी कप्तान सरदारा सिंह मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया भी चर्चा में शामिल हुए। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को अपने विजन से अवगत कराते हुए कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करेगा और यह हरियाणा के लिए सुनहरा अवसर है कि वह अपनी पहचान खेलों की नर्सरी के रूप में और मजबूत करे।

विजेंद्र बोले, लक्ष्य बड़ा है, अभी से तैयारी जरूरी

मीडिया से बातचीत में विजेंद्र ने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक गेम्स होस्ट करेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि हरियाणा अभी से मिशन मोड पर तैयारी शुरू करे। अगर हमें ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाने हैं तो खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर तैयार करना होगा। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री को सुझाव दिया गया है कि हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल अकादमी खोली जाए।

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेंगे अवसर

खिलाड़ियों का मानना है कि खेल अकादमी उसी खेल से जुड़ी होनी चाहिए, जिसमें संबंधित खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड मिला है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई बॉक्सर अर्जुन अवार्डी है, तो उसके गांव में बॉक्सिंग अकादमी बनेगी। इसमें स्थानीय बच्चों को प्रशिक्षण मिलेगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार होंगे। खिलाड़ियों ने कहा कि इस मॉडल से न केवल गांव और आसपास के युवाओं को सीधा फायदा होगा, बल्कि अनुभवी खिलाड़ी भी अपनी भूमिका निभाकर समाज को कुछ लौटाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खिलाड़ियों के इस प्रस्ताव को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मिशन 36 मेडल को लेकर पहले से ही काम कर रही है और खिलाड़ियों के सुझाव इस दिशा में और मजबूती देंगे। सीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। यहां बता दें कि सीएम ने इस बार के बजट में भी ओलंपिक-2036 को लेकर विशेष घोषणा की है। इस साल 20 करोड़ का अलग से बजट भी रखा है।

Advertisement
×