दूसरी कक्षा के छात्र को खिड़की से उलटा लटका कर पीटा
पानीपत शहर में एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बच्चे का कसूर इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने डांटने के लिए ड्राइवर को बुलाया और आरोप है कि ड्राइवर ने बच्चे को ऊपर वाले कमरे में ले जाकर खिड़की से रस्सियों के सहारे उलटा लटका दिया। बच्चे की पिटाई की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना अगस्त की है, शनिवार को बच्चे के परिवार ने जब वीडियो देखा तो शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। उसके बाद परिवार ड्राइवर के घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। परिवार वाले वहां से मॉडल टाउन थाना पहुंचे। पुलिस ने अजय नाम के कैब ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मुखिजा काॅलोनी में रहने वाले सात साल के इस बच्चे की मां ने बताया कि उसे इसी साल माॅडल टाउन विराट नगर स्थित निजी स्कूल में दाखिल करवाया था। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा, जिसमें बच्चे को क्लास में खिड़की से बांधा हुआ था। वहीं, छात्र ने बताया कि ड्राइवर अंकल ने उसे खिड़की से उलटा लटका दिया और थप्पड़ मारे। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था, जिसके चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया। प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे के परिवार वाले मेरे पास आए, तो मैं खुद उन्हें ड्राइवर के घर लेकर गई।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों को गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।