मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टोहाना को जिला बनाने के लिए पार्षदों की बैठक में प्रस्ताव पारित

विधायक परमवीर सिंह ने की टोहाना को जिला बनाने की पैरवी
टोहाना नगर परिषद् के पार्षदों की बैठक में मौजूद विधायक परमवीर सिंह एवं चेयरमैन नरेश बंसल टोहाना को जिला बनाने के प्रस्ताव पारित करते हुए। -निस
Advertisement

टोहाना, 7 जनवरी (निस)

नगर परिषद् टोहाना के पार्षदों की बैठक में प्रस्ताव पारित कर जिला उपायुक्त फतेहाबाद के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा गया है कि टोहाना को जिला बनाया जाए। पार्षदों की बैठक में टोहाना के विधायक परमवीर सिह, नगरपरिषद चेयरमैन नरेश बंसल सहित नगर परिषद् अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

टोहाना को जिला बनाने के लिए लोगों की भावनाओं मुताबिक चेयरमैन नरेश बंसल के नेतृत्व में विधायक को सिफारिश की गई कि टोहाना को जिला बनाने की मांग को सरकार के समक्ष रखें। जिला बनाने के पीछे जाखल, कुलां, भूना उप-तहसील के अलावा नजदीकी उकलाना, नरवाना हलकों का हवाला देते हुए टोहाना को ऐतिहासिक शहर बताया गया।

इसके अलावा क्षेत्र की उभरती अनाज मंडी, हिसार-चंडीगढ़ रोड पर बन रहे सात मंजिला कैंसर अस्पताल को भी मुख्य कारण बताया गया।

बैठक में पूर्व उपप्रधान रामकुमार सैनी सहित अन्य कई पार्षदों ने वार्डों में करवाये जा रहे विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया तो चेयरमैन नरेश बंसल ने स्पष्टीकरण दिया कि उनके रहते शहर में कोई ऐसा वार्ड नहीं है, जिसमें विकास कार्य न करवाए गए हों। उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में 600 स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम भी जल्दी ही आरम्भ किया जाएगा।

विधायक परमवीर सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी तालमेल बनाकर शहर के प्रत्येक वार्ड में बराबर विकास कार्य करवाने चाहिए। नरेश बंसल ने सभी पार्षदों को सलाह दी है कि प्रत्येक वार्ड में जो भी समस्याएं हैं, उनके सामने लाकर रखें, सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जायेंगे।

Advertisement
Show comments