भारतीय शिक्षा संस्थान की बैठक में रोजगार मूलक विषय पढ़ाने का प्रस्ताव पारित
समालखा, 4 मई (निस)
भारतीय शिक्षा संस्थान समालखा की प्रबंधकर्तृ समिति के अधीन संस्कृत शिक्षा प्रचारक समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई। समिति के नवनियुक्त प्रधान मास्टर प्रेम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संस्थान एवं स्कूल की उन्नति के लिए कई योजनाएं निर्धारित की गई, जिसमें एनईपी-2020 के अनुसार रोजगार मूलक विषय, जो पढ़ाए जा रहे हैं, उनको और नई विधाओं के साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। इससे पहले निवर्तमान अधिकारियों का पुराने अधिकारियों ने शॉल ओढाकर सम्मान किया।
बैठक में प्रधान प्रेम सिंह, महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष जय भगवान गर्ग, मंत्री साहब सिंह रंगा एवं सहकोषाध्यक्ष सुभाष देशवाल, शिक्षाविद लाभ सिंह कादयान, दयालु अरोड़ा डॉ. विजय वेदालंकार सोनीपत, डा. अर्चना आर्या सोनीपत, डॉ. चांदकौर मान पानीपत, सतवीर शास्त्री, राजवीर शास्त्री आटा, रवि प्रकाश आर्य पूर्व प्रधान, मा. रामनारायण, डॉ देवेंद्र मल्होत्रा, डा. गुरुदत्त अनेजा, राजवीर राठी, धर्मेंद्र गाहल्याण पावटी, इंद्रलाल कुमार, हरिदास शास्त्री मेम्बर जुनायल कोर्ट पानीपत, सुरेश कुमार शास्त्री प्राचार्य, बिजेन्द्र शास्त्री प्राध्यापक, मीना कुमारी मुख्याध्यापिका आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।