ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहीदों के सम्मान में आज निकाली जाएगी यात्रा : नवीन बंटी

बहादुरगढ़, 13 अगस्त (निस) वीर शहीदों के सम्मान में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा 14 अगस्त बुधवार को शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। नवीन बंटी ने बताया कि विशाल तिरंगा यात्रा में भाजपा...
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 अगस्त (निस)

वीर शहीदों के सम्मान में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा 14 अगस्त बुधवार को शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। नवीन बंटी ने बताया कि विशाल तिरंगा यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। नवीन बंटी ने तिरंगा यात्रा का निमंत्रण देते हुए कहा कि 14 अगस्त बुधवार को रेलवे स्टेशन (माल गोदाम)से यह विशाल तिरंगा यात्रा शुरू होगी जो की माल गोदाम रोड, काठ मंडी, रेलवे रोड, दिल्ली रोहतक रोड, मैन बाजार , सुभाष चौक, गांधी चौक ,मांडौठी बाजार से होती हुई झज्जर रोड चुंगी पर समाप्त होगी। नवीन बंटी ने हलका वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग इस विशाल तिरंगा यात्रा में पहुंचकर देश की आन-बान और शान की खातिर कुर्बान होने वाले सभी वीर शहीदों को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Advertisement

Advertisement