शिवलिंग पर चढ़ाया एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल : पं. प्रदीप मिश्रा
बल्लभगढ़, 7 नवंबर (निस) कुबेरेश्वर धाम के विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की स्कन्देश्वर श्री शिवमहापुराण कथा सुनने वालों की बृहस्पतिवार को कथा के चौथे दिन पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ थी। कथा का आयोजन सेक्टर-66 फायर बिग्रेड...
बल्लभगढ़, 7 नवंबर (निस)
कुबेरेश्वर धाम के विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की स्कन्देश्वर श्री शिवमहापुराण कथा सुनने वालों की बृहस्पतिवार को कथा के चौथे दिन पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ थी। कथा का आयोजन सेक्टर-66 फायर बिग्रेड कार्यालय के समक्ष आईएमटी में प्रवीण पाराशर व हेमलता पाराशर द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर, निर्वतमान मेयर सुमन बाला, एनआईटी से विधायक सतीश फागना, गुरुग्राम से मुकेश पहलवान के अलावा अन्य अतिथि पहुंचे। कथा सुनाते हुए कुबेरेश्वर धाम के विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा पंडित मिश्रा ने शिवमहापुराण का रसपान कराते हुए शिव भक्तों से कहा किए सबसे पहले अपने दिमाग में एक बात को बैठा लो कि भगवान को पाना हो या संसार में अपना नाम कमाना हो तो इन सब में अपना कर्म को सबसे पहले रखें। शिवजी कहते हैं कि अपना कर्म सबसे पहले रखिए, अपने मेहनत को चार गुना बढ़ाओ तभी आगे बढ़ पाओगे। शिव महापुराण की कथा ये नहीं कहती की सिर्फ मंदिर में बैठ जाओ और अपना काम धाम छोड़ दो। वहीं के दौरान पंडित व प्रदीप मिश्रा ने एक लोटा जल का महत्व बताते हुए कहा कि शिव भक्त के द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ एक लोटा जल अगर आप भाव और प्रेम के साथ सर्मपण भाव रखते हो तो वह जल शिव तक जरूर पहुंचेगा और आप मनोकामना पूर्ण होगी। वहीं कथा में कथा वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा ने मन को शुद्ध को लेकर कहा कि मन किसी से साफ नहीं हो सकता अगर मन को साफ करा है तो निरंतर भगवान शिव का नाम जप करते रहे ताकि मन शुद्व हो जाएं। वहीं उन्होंने शिवभक्तों को भगवान कुन्केश्वर और पिपलेश्वर की पूजा का महत्व भी बताया।

